मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया आयोजन

Listen to this article

मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला
का 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया आयोजन

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को किया गया।आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 125 चिकित्सक,385 पैरामेडिकल कर्मियों ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया।
आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कुल 2371 रोगियों को उपचारित किया गया ,जिसमें 1048 पुरुष,1010 महिलाये एवं 313 बच्चों को उपचारित किया गया।
आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 100 आयुषमान कार्ड बनाए गए। 560 व्यक्तियों की रैपिड किट से कोविड की जांच की गई , सभी निगेटिव पाए गए।
मलेरिया रैपिड किट से 43 लोगों की जांच की गई जिसमें 11पॉजिटिव पाए गए।
चिकित्सकों द्वारा नेत्र के 47,बुखार के 111,
लीवर के 74,सांस रोगी 151,गैस्ट्रो के 221,डायबिटीज 84,स्किन के 395,संदिग्ध क्षय रोगी 2,एनीमिया के 44,हाइपरटेंशन के 36, गर्भवती महिला 55 की जांच की गई। कुपोषित बच्चे 11 मिले, जिन्हे उपचारित किया गया।
8 रोगी को ऑपरेशन हेतु जिला अस्पताल उन्नाव रिफर किया गया।

विज्ञापन बॉक्स