माँ गंगा देव दीपावली समिति की बैठक का फैसला, २३ गंगा तटो पर देव दीपावली का आयोजन कर २६००० दियों से माँ गंगा के पावन घाटों को सुसज्जित किया जाएगा।

Listen to this article

माँ गंगा देव दीपावली समिति की बैठक का फैसला, २३ गंगा तटो पर देव दीपावली का आयोजन कर २६००० दियों से माँ गंगा के पावन घाटों को सुसज्जित किया जाएगा।

कानपुर।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

आज सोमवार को माँ गंगा देव दीपावली समिति की बैठक आयोजित की गयी । आज की वार्ता में सुनिश्चित हुआ कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के वार शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमोत्सव के उपलक्ष्य में माँ गंगा देव दीपावली समिति के द्वारा कानपुर के समस्त २३ गंगा तटो पर देव दीपावली का आयोजन किया जायेगा । इस आयोजन में समस्त घाटों पर दीपावली दीपदान एवं
माँ गंगा की महा आरती का आयोजन होगा । माँ गंगा देव दीपावली समिति की केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा यह ११वां आयोजन है। इसमें २६००० दियों से माँ गंगा के पावन घाटों को सुसज्जित कर दीप मालिका का आयोजन एवं आरती सम्पन्न की जायेगी ।
बैठक में संरक्षक आर विक्रम सिंह (से.नि.आईएएस ),अध्यक्ष बालयोगी अरुण पुरी महाराज,
उपाध्यक्षआशीष पाण्डेय,
महामंत्री प्रवीण कुमार शुक्ला,
कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला,
मंत्रीसुश्री कीर्ति अग्निहोत्री,
वंदना गुप्ता, गौरव द्विवेदी,अशोक पाण्डेय,लेखा हेमंत गुप्ता,
प्रभारी राजकिशोर,मदन बाबू
प्रसार – कुमार ब्रजेश,सत्यम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।तय किया गया ड्योढ़ीघाट , शेखपुर घाट , सिद्धनाथ घाट , बंगाली घाट , डबकेश्वर घाट, कोयला घाट, गोला घाट ,नानाराव घाट, गुप्तार घाट,भगवतदास घाट, सरसैया घाट, बाबा घाट, काली घाट,श्याम घाट,कमलेश्वर घाट , बाबा आनंदेश्वर घाट , गणेश घाट भैरव घाट ,रानी घाट,मैगजीन घाट ,अटल घाट,ब्रह्मवर्त घाट , लक्ष्मण आदि गंगा के पावन घाटों को सुसज्जित कर दीप मालिका का आयोजन एवं आरती सम्पन्न की जायेगी ।

विज्ञापन बॉक्स