जिलाधिकारी ने किया विकास खण्ड मियागंज के ग्राम असरेन्दा में हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यों का निरीक्षण:

Listen to this article

जिलाधिकारी ने किया विकास खण्ड मियागंज के ग्राम असरेन्दा में हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यों का निरीक्षण:

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

संबंधित को दिए अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के निर्देश:

उन्नाव।
आज जिलाधिकारी श्री रवींद्र कुमार द्वारा विकासखण्ड मियांगज अंतर्गत ग्राम
असरेन्दा के प्राथमिक विद्यालय में हो रहे कोविड-19 के वैक्सीनेशन के कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान सुश्री प्रिया, सी०एच०ओ० उपस्थित मिली। जिनसे कोविड-19 टीकाकरण के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने पर आज निरीक्षण के समय लगभग 1.10 बजे अपरान्ह तक 09 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाना बताया गया। जो अत्यन्त ही कम है। उपस्थित चिकित्सा कर्मी को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन हेतु उसको आवंटित ग्रामों व मजरों में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य करे यह सुनिश्चित करें कि कोई व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रह जाए।

विज्ञापन बॉक्स