लोक निर्माण विभाग की विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच प्रमुख अभियंता कार्यालय की टीम एवं एमडी बैशर्श के मध्य खेला गया।

Listen to this article

लोक निर्माण विभाग की विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच प्रमुख अभियंता कार्यालय की टीम एवं एमडी बैशर्श के मध्य खेला गया।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

प्रमुख अभियंता कार्यालय की टीम ने 115 रन से जीत दर्ज की।

लखनऊ।
यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय पीडब्लूडी कप) का शुभारंभ सहारा सीएसटी स्टेडियम गोमती नगर में किया गया।इस मौके पर राकेश सक्सेना, प्रमुख अभियंता(विकास) एवम् विभागाध्यक्ष के साथ साथ संजय कुमार श्रीवास्तव, जेके बांगा, आरके हरदहा, बीएस रावत, अशोक कन्नौजिया, अजय गंगवार, पीके जैन, मुख्य अभियंतागण तथा राकेश सिंह, अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।
क्लब के सचिव पंकज दीक्षित ने बताया कि
इस दौरान डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष एनडी द्विवेदी एवं अतिरिक्त महामंत्री एचएन मिश्रा, मिनिस्ट्रियल प्रमुख अभियंता कार्यालय/मुख्य अभियंता कार्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र यादव एवम् महामंत्री ओम प्रकाश टेक्निकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश राम एवं महामंत्री विनोद कुमार मिनिस्टीरियल एसोसिएशन खंडी कार्यालय के अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम राज दुबे, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत यादव, चालक संघ के अध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं महामंत्री सुभाष मिश्रा, स्टेनोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार तथा अन्य अनेक कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का पहला मैच प्रमुख अभियंता कार्यालय की टीम एवं एमडी बैशर्श के मध्य खेला गया ,जिसमें प्रमुख अभियंता कार्यालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया एवं पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज सुमित यादव के 92 रन एवं विवेक यादव के 45 रन के सहयोग से निर्धारित 20 ओवर में 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।जवाब में एमडी बैशर्श की शुरुआत अच्छी नहीं रही एवं उसके बल्लेबाज एक के बाद एक लगातार आउट होते रहे पंकज यादव ने 4 विकेट, अभिजीत सिंह एवम् अवनीश वर्मा ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए। अभिजीत सिंह ने हैट्रिक लगाई। एमडी बैशर्श की वोर से चंदन यादव ने दो विकेट अपने नाम किए तथा बल्लेबाज मोहम्मद मेंहदी ने 29 रन बनाए। । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रेजेंटेशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि मनोज गुप्ता, प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) द्वारा सुमित यादव को प्रदान किया गया।

विज्ञापन बॉक्स