माता अन्नपूर्णा देवी की दुर्लभ मूर्ति की पुनर्स्थापना यात्रा का जिलाधिकारी ने किया स्वागत:

Listen to this article

माता अन्नपूर्णा देवी की दुर्लभ मूर्ति की पुनर्स्थापना यात्रा का जिलाधिकारी ने किया स्वागत:

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

झंडेश्वर मंदिर व सोहरामऊ में शोभा यात्रा पर की गई पुष्प वर्षा:

उन्नाव।

मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिस के क्रम में 11 नवंबर 2021 को जनपद गौतम बुद्ध नगर से माता अन्नपूर्णा देवी की दुर्लभ मूर्ति की पुनर्स्थापना यात्रा का शुभारंभ किया गया था जो दिल्ली से वाराणसी सड़क मार्ग द्वारा चलाई जा रही है। आज माता अन्नपूर्णा देवी की दुर्लभ मूर्ति की शोभा यात्रा का जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा झंडेस्वर मंदिर बड़ा चौराहे पर स्वागत किया और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई जो जनपद के प्रमुख चौराहे से निकाली गई जिस पर जिला प्रशासन उन्नाव द्वारा भव्यता दिव्यता के साथ सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा यह शोभायात्रा धार्मिक कार्यक्रमों में आस्था बढ़ाए जाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। प्रत्येक श्रद्धालुओं का किया जा रहा है सम्मान जो गौतमबुद्ध नगर से चलकर वाराणसी तक जाएगी। जनपद उन्नाव में आज शोभा यात्रा का कार्यक्रम झंडेस्वर मंदिर बड़ा चौराहा व सोहरामऊ में पुष्प वर्षा के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की कार्यक्रम स्थल पर भव्य साफ सफाई संगीत आदि की व्यवस्था पाई गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल पर सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं/नीतियों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दिखाया गया।
शोभा यात्रा उन्नाव से लखनऊ होते हुए बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ,विधायक सदर, पंकज गुप्ता, विधायक सफीपुर, बंबालाल दिवाकर, विधायक पुरवा, अनिल सिंह, विधायक मोहान, बृजेश रावत, विधायक बांगरमऊ, श्रीकांत कटियार, जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित समस्त गणमान्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री आशीष बाजपाई अटल जी रहे।

विज्ञापन बॉक्स