चार करोड़ की लागत से परियर घाट को विकसित करने का सपना चार वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका, परियर का पौराणिक गंगा तट अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है

Listen to this article

चार करोड़ की लागत से परियर घाट को विकसित करने का सपना चार वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका, परियर का पौराणिक गंगा तट अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।
परियर में ब्रह्मावर्त गंगा तट को विकसित करने का सपना कई वर्ष पहले दिखाया गया था।चार करोड़ की लागत से घाट,लाइट,आने जाने के लिए रास्ते आदि बनाने के लिए कार्य योजना बना दी गई थी।कार्य दाई संस्था भी तय हो गई थी।भव्य आयोजन कर शिलापट का शिलान्यास भी किया गया।जिसमें पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा,सांसद साक्षी महराज,सदर विधायक पंकज गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।इसके बाद भी परियर का यह पौराणिक गंगा तट अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है।
सदर तहसील क्षेत्र के परियर गंगा घाट को पक्का घाट बनाने के उद्देश्य से परियर में एक भव्य आयोजन 2 जनवरी 2017 में किया गया था।जिसमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा,सांसद साक्षी महराज सदर विधायक पंकज गुप्ता शामिल होकर 4 करोड़ की परियोजना का शिलालेख का अनावरण किया था। सन 2017 में राज्य में विधान सभा के चुनाव होने थे ।इस लिए इस आयोजन में लाखो रूपए पानी की तरह बहाए गए।और गंगा मां की कसमे खा कर विकसित करने की बाते की गई थी।किन्तु अभी तक एक रूपए का भी इस घाट पर काम नहीं हुआ है।विधान सभा के चुनाव फिर से आने वाले है।जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल लग गए है।परियर का यह गंगा तट पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के आध्यात्मिक परिपथ के अंतर्गत परियर घाट को विकसित करने का सपना चार वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका ।आज भी वह शीला पट एक कोने में पड़े धूल खा रहा है।
अब जब पुनः चुनाव निकट हैं तो एक बार सरगर्मी पुनः बढ़ गई है और आज शनिवार को गंगा समग्र के प्रतिनिधि मंडल के स्थानीय सहयोगी जनो के साथ जानकीकुंड में,बलखण्डेश्वर मन्दिर में दर्शन कर सभी से आशीर्वाद लिया और परियर स्नानं घाट पर देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर भव्य गंगा आरती की रूपरेखा बनाई।इसी के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर व्यवस्था सुव्यवस्थित करने व सहयोग का आग्रह भी सभी से किया।श्री कांत तिवारी गोपाल एडवोकेट गंगा समग्र,अवध प्रान्त नें
पौराणिक परियर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पोर्टेबल शौचालय व वस्त्र बदलने व प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था अति आवश्यक बताते हुए पौराणिक स्थल जानकीकुंड परियर में गंगा समग्र की बैठक की।जिसमें अवधप्रान्त संगठन मंत्री सूर्यप्रकाश,संयोजक विश्वम्भर,प्रांतीय पदाधिकारी श्रीकांत तिवारी गोपाल एडवोकेट,सतीश गुप्ता ,मनोज दुबे,सुरेश मिश्र,अनिल शुक्ल , के सानिध्य सहयोगी रवि मिश्रा, सह संयोजक गंगा समग्र व वरिष्ठ पत्रकार ,,रमाकांत तिवारी ,दीक्षित जी अग्निहोत्री जी सहित अनेक तीर्थ पुरोहित व भक्त जनो,ग्रामीणों के साथ बैठक में चर्चा की ।और चर्चा कर 2017 में केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद, विधायक की उपस्थिति में हुई करोड़ो रुपये घाट पुनरोद्धार व स्थानीय पौराणिक स्थल को प्रदत्त किये धन पर चिंता जताते हुए कहा कि आज तक तकनीकी प्रक्रम में अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेछा से माँ गंगा तट पर पूरी तरह से ध्वस्त है,,कार्तिक पूर्णिमा पर भीषण अव्यवस्था आम जनमानस को अनेक परेशानियों सामना करना पड़ेगा।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु का बहुत बड़ा स्नान पर्व पर आगमन होता है। किंतु न तो पोर्टेबल शौचालय और और न ही महिलाओं के वस्त्र बदलने की कोई व्यवस्था है।प्रकाश की भी कोई व्यवस्था न होने से लाखों लोग परेशान होगें। गंगा समग्र के पदाधिकारियों ने उक्त प्रकरण पर मंथन किया।

विज्ञापन बॉक्स