दबौली ग्राम सभा के तोरना गाँव में पाल समाज के ग़रीब किसानों की पुश्तैनी ज़मीन पर क़ब्ज़े को लेकर विवाद में ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन

Listen to this article

दबौली ग्राम सभा के तोरना गाँव में पाल समाज के ग़रीब किसानों की पुश्तैनी ज़मीन पर क़ब्ज़े को लेकर विवाद में ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन

बांगरमऊ।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

फतेहपुर चौरासी ब्लाक के दबौली ग्राम सभा के तोरना गाँव में ग़रीब किसानों की पुश्तैनी ज़मीन पर क़ब्ज़े को लेकर विवाद में महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील में डा. शशांक शेखर शुक्ला तथा ज़िला पंचायत सदस्य कमलेश यादव के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन किया तथा उप ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की माँग की ।
बताते चलें तोरना गाँव में पाल समाज के कई गरीब परिवार विवादित ज़मीन पर पचास साल से ज़्यादा समय से रहते आए हैं और ज़मीन पर उनके पक्के शौचालय तथा चारागाह बने है पर प्रशासन अब उस ज़मीन पर पैमाईश कर दूसरे पक्ष को क़ब्ज़ा दिलाने की कोशिश कर रहा है। जिसके विरोध में बड़ी संख्या में लोग आज शनिवार को तहसील पहुँचे।जहां डा. शशांक ने ग्रामीणों का पक्ष मजबूती से रखते हुए उन्हें ग्रामीणों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा और न्याय की माँग की और प्रशासन से कोई भी जबरन क़ब्ज़ा न करवाने की बात कही। उप ज़िला अधिकारी अंकित शुक्ला तथा तहसीलदार तरुण ने ग्रामीणों की बात विस्तार से सुनी तथा आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय तथा ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं होगी ।तहसील में ग्रामीणों की माँग मज़बूती से रखने वालों में शशांक शेखर शुक्ला व कमलेश यादव के साथ कुंज बिहारी पाल तथा हरि शंकर पाल, राम बाबू पाल तथा गुड्डू पाल आदि शामिल रहे।

विज्ञापन बॉक्स