दिव्यांग छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिये करें आनलाइन आवेदन:

Listen to this article

दिव्यांग छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिये करें आनलाइन आवेदन:

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से लाभान्वित किये जाने हेतु सारणी निर्धारित की है, जिसके अनुसार पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2021 व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकृत करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गयी है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किसी भी विभाग (समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) में आवेदन नहीं किया है। वह दिव्यांगजन तत्काल भारत सरकार की इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने हेतु www.scholarships.gov.inपर उपलब्ध गाइडलाइन के अनुसार तत्काल छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें।

विज्ञापन बॉक्स