लगातार बढ़ती सर्दी के साथ साथ हो रही बारिश से किसानों में फसलें बर्बाद होने का भय बना हुआ,

Listen to this article

 

लगातार बढ़ती सर्दी के साथ साथ हो रही बारिश से किसानों में फसलें बर्बाद होने का भय बना हुआ
उन्नाव
लगातार बढ़ती सर्दी के साथ साथ हो रही बारिश से किसानों में फसलें बर्बाद होने का भय बना हुआ है तो वही दूसरी तरफ हल्का सुकून भी मिला है।
बताते चले कि लगातार बढ़ती सर्दी के साथ-साथ पिछले 24 घण्टो से हो रही बारिश ने किसानों के अंदर भय ब्याप्त कर दिया है जहाँ एक तरफ गेंहू की फसल को इस बारिश से फायदा हो रहा है तो वही दूसरी तरफ आलू की बढ़ती कीमत ने किसानों के हौसलों को बुलंदियों में पहुंचा रक्खा था लेकिन अब इस बारिश के कारण आलू , सरसों, आदि फसलो को भारी मात्रा में क्षति पहुंच रही है अभी तक अधिक सर्दी के कारण आलू की फसल में झुलसा, परपरा,आदि संक्रामक रोगों ने अपना दबदबा बना लिया था कि यह बारिश उन रोगों के लिए एक अमृत का कार्य करेगी इस बारिश के कारण आलू,सरसों की पैदावार में काफी कमी आएगी यह सारी बाते क्षेत्र किसान
कृष्ण प्रकाश मिश्रा(धुन्नू) व गयाप्रसाद मिश्रा, मुकेश मिश्रा, अनुज,ब्रजाधीस शुक्ला, आदि किसानों ने बताई । जो लगभग 45 बीघा आलू की खेती कर रहे हैं।

 

रिपोर्ट-मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स