जनपदवासियों को किया गया जागरूक,जनपद में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान:

Listen to this article

जनपदवासियों को किया गया जागरूक,जनपद में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान:

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

जिला निर्वाचनअधिकारी/जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न तहसीलों के विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम कराए गए जिसमें प्रमुख रुप से बीघापुर तहसील के अंतर्गत हुबलाल इंटर कॉलेज खेड़ा में छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं विद्यालय में पोस्ट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसी प्रकार राजकीय हाई स्कूल अलीपुर मिचलौला, मीतखेड़ा, शिवगढ, कोल्हूआ गाड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफीपुर, राजकीय इण्टर कालेज उन्नाव, कमलापति इंटर कॉलेज बीघापुर आदि मे पोस्टर/पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदाता जागरूकता संबंधित आकर्षक पेंटिंग व जागरूक करने वाले स्लोगन बनाते हुए स्वीप कार्यक्रम में अपना योगदान प्रस्तुत किया।

विज्ञापन बॉक्स