ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत ऊर्जा संरक्षण माह आयोजित किया जाएगा

Listen to this article

ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत ऊर्जा संरक्षण माह आयोजित किया जाएगा

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।

परियोजना अधिकारी यूपीनेडा लाल जी निगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा प्रदेश के जनमानस को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत ऊर्जा संरक्षण माह आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनाॅक 11-11-2021 को जनपद उन्नाव के 04 विद्यालयों पैट्रियाट इण्टर कालेज, सनज्यूस कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज में मैजिक शो एवं पपट शो के माध्यम से स्कूलों के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को भविष्य में ऊर्जा संकट से निपटने हेतु वर्तमान में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही यूपीनेडा (यूपीएसडीए) की वेबसाईटwww.upsavesenergy.com तथा उस पर चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों यथा एनर्जी कैलकुलेटर के माध्यम से विद्यार्थी द्वारा अपने घर में उपयोग हो रहे सामान्य विद्युत उपकरणों को स्टार लेबल उपकरणों से बदल कर ऊर्जा बचत के साथ-साथ पैसे बचत का आॅकलन करने के बारे में भी बताया गया एवं उन्हें अपने परिवार, समाज के अन्य वर्ग को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

विज्ञापन बॉक्स