जनपद बिजनौर में गंगा नदी के डेबलगढ़ घाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की ,की गई स्थापना।

Listen to this article

जनपद बिजनौर में गंगा नदी के डेबलगढ़ घाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की ,की गई स्थापना।

लखनऊ।

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजनौर जनपद में गंगा नदी के डेबलगढ़ घाट पर एक नये सार्वजनिक
नौघाट की स्थापना की गई है। इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना प्रमुख सचिव ,उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग , नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा जारी कर दी गई है ।इस सार्वजनिक नौकाघाट का तात्कालिक अधीक्षण, अधीक्षण अभियंता रामपुर वृत, लोक निर्माण विभाग रामपुर में निहित होगा ।डेबलघाट पर नदी के दोनों ओर पर परगनो के नाम डेवलगढ़ व
इच्छावाला हैं।नदी के दोनों ओर डेवलगढ़, बादशाहपुर ,राजारामपुर, दयालवाला ,इच्छावाला
व शुक्रताल ,(मु० नगर )गांव हैं ।नौघाट की श्रेणी
” ए” है।

डेबलगढ़ घाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की मांग स्थानीय व क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही थी, जनता की मांग और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा निर्देशन में इस नए नौघाट की स्थापना की गई है।

विज्ञापन बॉक्स