कृषि सहकारी ऋण समिति के अधीन समस्त सेवाओं में हड़ताल को दिनाक 03/11/2021से छः माह के लिये निषिद्ध किया गया

Listen to this article

कृषि सहकारी ऋण समिति के अधीन समस्त सेवाओं में हड़ताल को दिनांक 03/11/2021   से छः माह के लिये निषिद्ध किया गया

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता अधिकारी बीरेन्द्र बाबू दीक्षित ने बताया कि शासन द्वारा उ0प्र0 प्रारम्भिक कृषि सहकारी ऋण समिति के अधीन समस्त सेवाओं में हड़ताल को दिनांक 03.11.2021 से छः माह के लिये निषिद्ध कर दिया गया है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा हड़ताल में संलिप्त पाये गये सचिव/धान क्रय केन्द्र प्रभारी समिति महेशखेड़ा, मोहनीखेड़ा, बिछिया, हिलौली, तेगापुर चककुशहरी की प्रथम सूचना रिपोर्ट सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (सह0) द्वारा दर्ज करायी जा रही है एवं इसी के क्रम में सहकारी समिति सचिव मोहनीखेड़ा, बौनामऊ, तेगापुर चककुशहरी, नवीनगर खेरवा, गदनखेड़ा तथा महेशखेड़ा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। समितियों के 09 धान क्रय केन्द्र खुले पाये गये, जिन पर धान खरीद का कार्य करने हेतु तैयारियाॅ पूर्ण हो चुकी है, शेष केन्द्रों में प्रभारी नामित कर कार्यो का संचालन कराया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स