उन्नाव के केवट तालाब रोड पर अधिक बारिश के चलते जल जमाव हुआ मोहल्ले के लोगों को निकलना दूभर

Listen to this article

 

उन्नाव के केवट तालाब रोड पर अधिक बारिश के चलते जल जमाव हुआ मोहल्ले के लोगों को निकलना दूभर
उन्नाव
दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह हुआ जलजमाव आम जनमानस जलजमाव की समस्या से परेशान बताते चलें उन्नाव के केवट तालाब रोड पर अधिक बारिश के चलते जल जमाव हुआ मोहल्ले के लोगों को निकलना दूभर हो रहा है खासतौर से पैदल निकलने वाले मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है मोहल्ले के लोग बताते हैं यहां हमेशा इसी तरह पानी भर जाता है जब भी बारिश होती है या स्थित हमेशा रहती है पैदल निकलना मुश्किल होता है नगर पालिका ध्यान देने की जरूरत नहीं समझती।

विज्ञापन बॉक्स