सी एच सी असोहा में आयोजित प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी नें किया

Listen to this article

सी एच सी असोहा में आयोजित प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी नें किया

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड्रा जे आर सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर महिला चिकित्सक,स्टाफ नर्स की उपस्थिति, आवश्यक उपकरण, दवाओं की उपलब्धता, जांच, जटिल प्रसव और उनके उपचार की सुविधा आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सक डॉ रेनू यादव, स्टाफ नर्स संगीता, अधीक्षक डॉक्टर वी पी सिंह उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय तक 30 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच कर दवाएं दी गई ।जांच में 3 हाई रिस्क प्रेगनेंसी की महिलाएं चिन्हित की गई जिसमें सिम्मी देवी 25 वर्ष ग्राम परसवा का हीमोग्लोबिन 9.2, शांति देवी उम्र 27 वर्ष जिनका पहला बच्चा सीजर से हुआ है, सीता देवी 29 वर्ष ग्राम चौपाई मल्टीपल एबॉर्शन की मिली, जिन्हें महिला चिकित्सक द्वारा दवाएं व
परामर्श दी गई।
महिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सुरक्षित मातृत्व दिवस में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का खून की जांच, ब्लड प्रेशर, वजन, सुगर की जांच आदि की जाय तथा समुचित उपचार किया जाए।
सी एच सी के प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें श्रीमती रीतू देवी उम्र 23 वर्ष निवासी कंदरपुर भर्ती मिली जानकारी करने पर बताया कि आशा ने 102 एंबुलेंस सेवा से उन्हें सीएससी पर लाया गया है।
कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया गया जिसमें स्टाफ नर्स विमला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय तक 64 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें 12 लोगो को प्रथम डोज तथा 52 लोगो को द्वितीय डोज लगाई गई।
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए आशा संगिनी की बैठक की गई। संगिनी मौसमी श्रीवास्तव, रीता तिवारी, कल्पना वर्मा, रेशम लता के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए कि ग्राम वार सूची अपडेट करें जिसमें 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को प्रथम डोज से तथा 31 दिसंबर2021 तक द्वितीय डोज से आच्छादित कराया जाए। इस संबंध में ग्राम प्रधान ,रोजगार सेवक, कोटेदार, आंगन बड़ी कार्यकर्ता आदि का सहयोग लेकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए।निर्देश दिए गए कि ग्राम में पूर्ण वैक्सीनेशन के उपरांत ग्राम प्रधान से पूर्ण प्रतिरक्षण किए जाने का प्रमाण पत्र लिया जाए।

विज्ञापन बॉक्स