शनिवार, नवम्बर 6, 2021 का पञ्चाङ्ग, इण्डिया के लिए

Listen to this article

शनिवार, नवम्बर 6, 2021 का पञ्चाङ्ग, इण्डिया के लिए

विक्रम सम्वत : 2078 आनन्द ,शक सम्वत : 1943 प्लव
कार्तिक, शुक्ल पक्ष, तिथि : द्वितीया – 07:44 पी एम तक तृतीया

सूर्योदय : 06:37 ए एम ,सूर्यास्त : 05:32 पी एम

नक्षत्र : अनुराधा – 11:39 पी एम तक ज्येष्ठा

योग : शोभन – 11:05 पी एम तक
अतिगण्ड

सूर्य राशि : तुला
चन्द्र राशि : वृश्चिक

शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : 11:43 ए एम से 12:26 पी एम

अशुभ समय
राहुकाल : 09:21 ए एम से 10:43 ए एम

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज आपके छोटे बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ध्यान देने की जरूरत बनाए रखें पत्नी से विवाद की स्थिति बन सकती है या ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद हो सकता है सावधानी बनाए रखें शिवजी की पूजा आराधना में
रूचि रखे।

वृषभ – आज अपना धन संभाल कर रखें चोर उचक्को से पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में आज आपका धन खर्च होगा समय की स्थिति सामान्य कही जा सकती है।

मिथुन– आज आपको दौड़ भाग अधिक मात्रा में करनी पड़ सकती है और धन खर्च भी करना पड़ सकता है अपने भेदों को गुप्त रखें।

कर्क – आज प्रत्येक कार्य सोच-समझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी लापरवाही असावधानी बिल्कुल ना करें नहीं तो आपके कार्य बिगड़ सकते हैं।

सिंह– आज लंबी यात्रा से परहेज करें पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें आपके घर में कुछ मांगलिक कार्य हो सकते हैं।

कन्या– आज आपका दिन उत्तम कहा जा सकता है काफी समय से रुके हुए कार्य प्रारंभ हो सकेंगे बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होना शुरू हो सकता है शिवजी की पूजा आराधना में रुची रखें।

तुला – आज अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सावधानी बनाए रखें पड़ोसियों से सतर्क रहने की जरूरत बनाए रखें कुछ पड़ोसी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

वृश्चिक – आज का दिन आपके लिए कठिन हो सकता है किसी समस्या को हल्की मत समझना पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत बनाए रखें और अपने क्रोध पर काबू रखें जिससे कि किसी बड़ी समस्या से आप बच सकते हैं।

धनु – आज आपका धन चोरी जा सकता है या व्यर्थ में नष्ट हो सकता है या अपव्यय हो सकता है अपना धन संभालकर कर रखने की जरूरत बनाए रखें व्यापारी वर्ग को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

मकर – आज अपने बच्चों को अपने नजर के सामने रखने की कोशिश करें क्योंकि बच्चों की वजह से आज आपको परेशान होना पड़ सकता है आपके ऊपर यदि उधारी पड़ी हो उसे चुकाने का प्रयास करें नहीं तो इसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है।

कुंभ – आज कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो दिन उत्तम नहीं कहा जा सकता है इसलिए आज कोई भी नया कार्य प्रारंभ ना करें आपके लिए उत्तम नहीं होगा अपने भेदों को गुप्त रखें दक्षिण दिशा की यात्रा न करें।

मीन– आज क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता बनाए रखें लंबी यात्रा से परहेज करें धार्मिक कार्यो रुचि रखें। महिला वर्ग के लिए दिन अनुकूल है।