जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश:

Listen to this article

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश:

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव।
जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद रैंकिंग, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना , लाभार्थी व आशा भुगतान, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस सत्र के संबंध में सीडीपीओ द्वारा अवगत कराया गया कि सत्र में दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक वीएचएनडी सत्र में पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि डेंगू की सूचना मिलते ही तत्काल मेडिकल टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई कराई जाए। चिन्हित रोगी के घर से आसपास के 50 घरों में इंडोर स्प्रे, लार्वी साइडल छिड़काव, बुखार रोगियों की ब्लड स्लाइड बनवाकर रैपिड किट से जांच, वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने व साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक में नवागत अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश, परियोजना निदेशक यशवंत कुमार, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पवन कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, ड्रा जे आर सिंह,डॉ ललित कुमार, ड्रा अर्जुन सिंह,एस एम ओ ड्रा स्वेतांशु, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, पाथ संस्था से बुंदेल सिंह, यूनिसेफ से दिलशाद अहमद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक इंतजार अहमद, डॉ पुष्पा सिंह, रानू कटियार, सहित, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व सीडीपीओ उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स