जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला व्यापार बन्धु की बैठक का आयोजन

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला व्यापार बन्धु की बैठक का आयोजन

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित को दिये कड़े निर्देश

उन्नाव।

आज जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर में जलभराव की समस्या, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, पार्किंग, रोड चेकिंग एवं व्यापारियों की सुरक्षा आदि समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आगामी माह की बैठक के पूर्व उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद को निर्देशित करते हुये कहा कि दुकानों की जांच कराकर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करेेे। देखो कहां खुलेगा
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी, वाणिज्य कर विभाग की तरफ से डिप्टी कमिश्नर सुशील कुमार एवं जया पुरवार तथा असिस्टेण्ट कमिश्नर अशित कुमार मिश्रा एवं उमेश उ0प्र0 उधोग व्यापार मण्डल उन्नाव के अध्यक्ष श्री रजनीकान्त श्रीवास्तव, व्यापार एसोसियेशन उ0प्र0 अध्यक्ष श्री धर्मवीर सिंह सोनू, श्री भरत सिंह महामंत्री एवं जनपद के सम्मानित व्यापारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स