बांगरमऊ के कटरी क्षेत्र में युवा सपा नेता ने पहुंचाई राहत, समाजवादी बाढ़ राहत सेवा से ग्रामीणों की की सहायताल

Listen to this article

बांगरमऊ के कटरी क्षेत्र में युवा सपा नेता ने पहुंचाई राहत, समाजवादी बाढ़ राहत सेवा से ग्रामीणों की की सहायता

बांगरमऊ।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

पिछले कुछ दिनों से कटरी क्षेत्र के कई गांव, गंगा नदी के जल स्तर के बढ़ने की वजह से बाढ़ से प्रभावित हुए है। कटरी के कई गांव जैसे जाजामऊ, चिरंजू पुरवा, परशुराम पुरवा, सलेमपुर में घरों में पानी घुस गया है और खड़ी फसल का भी बहुत नुक्सान हुआ है | बाढ़ की यह विभीषिका देख समाजवादी पार्टी के युवा नेता डा. शशाँक शेखर शुक्ला ने क्षेत्र के कई गावों में समाजवादी बाढ़ राहत सेवा केंद्रों की स्थापना कर बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने की शुरुआत की | इस सेवा के अंतर्गत अलग अलग गांवों में १० नावें बाढ़ में फसे लोगों को उनके सामान सहित बाढ़ के पानी से बाहर निकालने में मदद के लिए लगवाई | इसके इलावा कटरी क्षेत्र के निवासी इस सेवा का आवागमन के लिए भी इस्तेमाल कर रहे है | इस बारे में बताते हुए डा. शशाँक शेखर शुक्ला ने कहा की उनके द्वारा यह मदद 25 अक्टूबर से लगातार चल रही है। और तब तक चलती रहेगी जब तक गाँवों से पानी निकल नहीं जाता | उन्होने यह भी कहा की इस कार्य की प्रेरणा उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के “सेवा ही राजनीति” के आवाहन से मिली है | उन्होंने यह भी कहा की बांगरमऊ उनकी कर्मभूमि है और जब जब लोगों को जरूरत होगी तो तब तब वह उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े दिखाई देंगे।बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के
दौरे के दौरान उन्होनें राम दुलारे के परिवार से भी मुलाक़ात की जिनके सात वर्ष के पुत्र की डूबने से मौत हो गई थी । दुखी परिवार को उन्होंने प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया । इसके पश्चात उन्होंने गाँव का पैदल भ्रमण कर किसान भाइयों से बात कर बाढ़ से हुए नुक़सान का आकलन किया ।युवा सपा नेता श्री शुक्ला ने कटरी की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि वह शनिवार को उप ज़िला अधिकारी से मिलकर उनको बाढ़ से हुए नुक़सान का सर्वे कराने हेतु तथा राम दुलारे के परिवार को मुआवज़े हेतु ज्ञापन देंगे।यहाँ यह गौर तलब है कि अपने सेवाभाव के चलते की परम्परा के चलते, कोरोना काल के पहले और दूसरे चरण में भी डा श्री शुक्ला ने क्षेत्र वासियों की महीने भर के राशन और ऑक्सीजन से मदद की थी।
इस अभियान में फ़तेहपुर चौरासी के ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव , शिव शंकर निषाद, बबलू यादव , अंचल कुमार , पवन गुप्ता इत्यादि साथी साथ थे।

विज्ञापन बॉक्स