जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन:

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन:

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति उन्नाव की त्रैमासिक बैठक, ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स तथा जनपद में बाल विवाह की रोकथाम हेतु गठित जिला टास्क फोर्स के नामित सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में सी0पी0एस0 योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोडर्, चाईल्ड लाइन के कार्यां की समीक्षा की गयी। सी0पी0एस0 योजनान्तर्गत ब्लॉक/ग्राम बाल संरक्षण समितियों को उनके कार्य दायित्व की पुनः जानकारी देते हुए नियमित रूप से बैठक आयोजित कराते हुए बैठकों की सूचना एवं कार्यवृत्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव को उपलब्ध कराये जाने, जनपद में पाये गये नवजात शिशुओं की सूचना बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण इकाई को ससमय उपलब्ध कराने, थानों पर पीड़ित बालिकाओं/महिलाओं के प्रकरणों को 24 घण्टे के अन्दर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने, एस.जे.पी.यू./बाल कल्याण अधिकारियों को सूचना अपडेट रखने तथा ससमय जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराने, जनपद में पाये गये नवजात, देखरेख वाले, बालश्रम से मुक्त कराये गय एवं अपराध में लिप्त बच्चों की सूचना बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पाये गये नवजात को तत्काल एम्बुलेंस से चिकित्सालय में भर्ती कराये जाने, पटाखे क्रय-विक्रय वाली जगहों पर बच्चों की भागीदारी/कार्य न कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने, मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत गांवों में जाकर महिलाओं को आ रही समस्याओं को जानने व उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक, दिव्यांशु पटेल मुख्य विकास अधिकारी , सी0ओ0 सिटी , जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जी0आर0पी0, आर0पी0एफ0, अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, प्रभारी डी0सी0आर0बी0,, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई के अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारी, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, संजय कुमार मिश्र संरक्षण अधिकारी, अवधेश कुमार विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कर्मचारी, श्रीमती प्रीती महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती ज्योति मिश्रा सेन्टर मैनेजर तथा जिला समन्वयक 1098-चाईल्ड लाइन आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स