विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापक गणों को सुरक्षित दीपावली एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने के टिप्स दिए

Listen to this article

विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापक गणों को सुरक्षित दीपावली एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने के टिप्स दिए

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक व सी.एफ.ओ.के निर्देशानुसार दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने हेतु शिव दरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी उन्नाव द्वारा आर.के.डी. इंटर कॉलेज उन्नाव में दीपावली पर्व के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापक गणों को सुरक्षित दीपावली एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए साथ ही इस दिन पटाखे और आतिशबाजी जलाते वक्त क्या सावधानी बरतनी है उसकी विधिवत जानकारी छात्राओं को दिया गया जो निम्नवत है- आग की रोकथाम के लिए सावधानियां बरतें
1. पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते जरूर पहने।
2. पटाखे घरों में नहीं बल्कि खुले स्थान पर चलाएं ।
3. आसपास आग पकड़ने वाली कोई चीज मौजूद ना हो एवं पटाखे जलाते समय आसपास पानी जरूर रखें।
4. पटाखों को जलाने के लिए मोमबत्ती को डन्डे में बांधकर प्रयोग करें।
5. पटाखे जलाते समय टाईट कपड़ा पहने ,किसी भी दसा मे ढीले कपड़ा नही पहने ।
6. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित आतिशबाजी खरीदेंl
7. आतिशबाजी का प्रयोग पंडाल के निकट अथवा उसके अंदर ना करें।
8. दुकानों पर लाइसेंस के अनुसार निर्धारित मात्रा में ही पटाखों को रखें।
9. सभी कूड़ेदान को निश्चित समय पर खाली कर दिया जाए ताकि आग ना लगेl
10. पलायन मार्गों को बाधा मुक्त रखें।
11. गैस सिलेंडर नियम के विरुद्ध एलपीजी सिलेंडर का भंडारण ना करें।
12. घरेलू गैस सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद करने के पश्चात ही बर्नर को बंद करें तथा माचिस बच्चे से दूर सुरक्षित स्थान पर रखें।
13. भोजन बनाते समय अपने शरीर के कपड़ों का प्रयोग चूल्हे पर चढ़े बर्तनों को उतारने के लिए ना करें।
14. गैस की आग को ड्राई केमिकल पाउडर फायर एक्सटिंग्यूशर से बुझाए।
15. बिजली के तारों के जोड़ पर टेप का प्रयोग करें।
16. कपड़ों में आग लगने पर दौड़े नहीं बल्कि जमीन पर बैठ कर लेटजाये और लुढकर आग को बुझा सकते हैं।
17. आग से जल जाने पर रनिंग वाटर/बहतापानी का प्रयोग करें तथा चिकित्सक की सलाह ले ।
उपरोक्त कालेज में प्रशिक्षण के उपरान्त आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया।
मैसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, एलपीजी भराई संयंत्र यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया दही उन्नाव में आग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सर्तकता एवं जागरूकता पर गोष्ठी किया गया।
आतिशबाजी निर्माण स्थल पीकर गाढीं में अग्निशामक यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन सेवा उन्नाव के एफ.एम अम्बरीश कुमार बृजनीश यादव , इत्यादिसम्मिलित थेऔर आग बुझाने का प्रर्दशन भी किया ।

विज्ञापन बॉक्स