जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

Listen to this article

जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश ने 19 से 23 अक्टूबर 2021 तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आशाओं के द्वारा 125500 गृह भ्रमण, 298 वीएचएनसी बैठक, 687 मातृ बैठक, 402 वीएचएनडी दिवस एवं 1279 स्थलों पर क्लोरिनेशन डेमो किया गया।
पंचायत राज विभाग द्वारा 407 स्थानों पर झाड़ी कटान, 203 हैंडपंप रिपेयर, 85 हैंडपंप प्लेटफार्म रिपेयर, शिक्षा विभाग द्वारा 812 स्कूलों में 8784 अविभावको/ छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जागरूकता शपथ, नगर विकास विभाग द्वारा 59 वार्डों में फागिंग, लारवी साइड छिड़काव व कूड़ा उठान, 1970 नाला / नालियों की सफाई कराई गई। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दो विकास खंडों असोहा व नवाबगंज में प्रचार प्रसार, कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा 16 बैठकर चूहा मारने के संबंध में जानकारी, पशुपालन विभाग द्वारा 55 सूअर पालकों का संवेदीकरण, महिला एवं बाल विकास द्वारा 31 अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र पर संदर्भित किया गया, जिला उद्यान विभाग द्वारा 100 मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी की प्रेषित रिपोर्ट को अविश्वसनीय बताते हुए कहा कि कार्य कराए जाने का साक्ष्य प्रस्तुत करें।
पशुपालन विभाग के अधिकारी को कड़े निर्देश दिए की उप जिला अधिकारी सदर से मिलकर जिला चिकित्सालय परिसर तथा शहर में घूम रहे आवारा सूअरों को पकड़वा कर सूअर बाड़ा में रखवाना सुनिश्चित कराएं।
जिला उद्यान अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए ।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड वैक्सीनेशन की कार्य योजना बनाकर 15 नवंबर 2021 तक सभी लोगों को प्रथम डोज से तथा 31 दिसंबर 2021 तक द्वितीय डोज के सभी व्यक्तियों को संतृप्त कराये।
बैठक में सी एम एस ड्रा पवन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ,डीपीओ राकेश मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके गौतम,ड्रा जे आर सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ ललित कुमार , डिप्टी सीएमओ ड्रा विवेक गुप्ता,जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, यूनिसेफ से दिलशाद अहमद, पाथ संस्था से बुंदेल सिंह,समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व नगर पालिका/ टाउन एरिया के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे ।

विज्ञापन बॉक्स