बीती रात से पूरे जनपद में लगातार  हो रही बारिश मौसम कुछ दिन इसी तरह रहा तो फूल वाली सभी फसलें नष्ट हो जाएगी,  किसान

Listen to this article

 

 

बीती रात से पूरे जनपद में लगातार  हो रही बारिश मौसम कुछ दिन इसी तरह रहा तो फूल वाली सभी फसलें नष्ट हो जाएगी,  किसान

उन्नाव
बीती रात से पूरे जनपद में लगातार बारिश हो रही है।जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही है और गलन भी बढ़ गयी है। बताते चलें कि पिछले 20 दिनों से हो रही थी भीषण सर्दी जो मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा सर्दी भी काफी कम रही पूरा दिन अच्छी धूप रही बुधवार रात्रि में कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होना शुरू हो गई जो समाचार लिखे जाने तक हो रही है ।जिससे फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के सभी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है लग रहा था सर्दी कम होने वाली है।

लेकिन आज पुनः सर्दी ने अपना प्रभाव बढ़ा दिया है। किसानों ने बताया रबी की फसलों में पूरी तरह से नुकसान हो रहा है। मौसम कुछ दिन इसी तरह रहा तो फूल वाली सभी फसलें नष्ट हो जाएगी इस लिए मटर ,अरहर, सरसों का भारी नुकसान हो रहा है साथ ही आलू की फसल भी बर्बाद हो रही है वैसे भी सरसों का तेल और आलू का भाव काफी बढ़ा हुआ है इसी तरह का मौसम यदि रहा तो फसलें नष्ट होने की वजह से तिलहन और दलहन के भाव आसमान पर पहुंच सकते हैं मौसम विभाग की माने तो अभी और भी बारिश होने की संभावना है।