30 अक्टूबर 2021 को मण्डल स्तर पर एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन

Listen to this article

30 अक्टूबर 2021 को मण्डल स्तर पर एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को एस0आर0 ग्रुप आँफ इन्सटीटयूशन बक्शी का तालाब लखनऊ में मण्डल स्तर पर एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद के सभी पंजीकृत पुरूष/महिला बेरोजगार अभ्यर्थी लागिन कर मेले से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर, कम्पनियों द्वारा अधियाचित रिक्तियों के सापेक्ष आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। साथ ही जनपद की जो भी कम्पनियां मेले में प्रतिभाग करना चाहती है वह अतिशीघ्र अपना पंजीयन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करा कर रिक्ति सम्बन्धी सभी विवरण पोर्टल पर अपलोड करें।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव से सम्पर्क कर सकते है अथवा जिला रोजगार सहायता अधिकारी के मो0नं0 6394467961 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

विज्ञापन बॉक्स