आबकारी बार लाइसेंस को लेकर जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के साथ की बैठकः

Listen to this article

आबकारी बार लाइसेंस को लेकर जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के साथ की बैठकः

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आबकारी विभाग की विभिन्न बिंदुओं पर बैठक का आयोजन:

उन्नाव।
आज सोमवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम होटल एवं रेस्टोरेन्ट के प्रबन्धक/ प्रतिनिधियों को बार अनुज्ञापन की स्वीकृति हेतु नियम एवं शर्तो से अवगत कराया गया। बार अनुज्ञापन स्वीकृति हेतु चेक लिस्ट की एक-एक प्रति उपस्थित प्रबन्धक/प्रतिनिधियों को दी गई। साथ ही बार लाइसेंस की स्वीकृति हेतु आवदेन पत्र एवं आवेदक का शपथ-पत्र का प्रोफार्मा देते हुये बार लाइसेंस फीस से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने आसवनी के पार्टनरों/ प्रतिनिधियों को एक सप्ताह में आसवनी को सुचारू रूप से संचालन हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को आबकारी विभाग के समस्त आबकारी निरीक्षकों, प्रधान आबकारी सिपाहियों व आबकारी सिपाहियों को शस्त्र प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह, जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षक, संचालित समस्त होटल व रेस्टोरेन्ट के प्रबन्धक/प्रतिनिधि, सहायक आबकारी आयुक्त, मेसर्स उन्नाव आसवनी, उन्नाव, आसवनी के पार्टनर/ प्रतिनिधि एवं प्रतिसार निरीक्षक कार्या० पुलिस अधीक्षक, उन्नाव उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स