नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण के 03 चालू कार्यों हेतु रू0 09 करोड़ की धनराशि की गयी अवमुक्त

Listen to this article

नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण के 03 चालू कार्यों हेतु रू0 09 करोड़ की धनराशि की गयी अवमुक्त

लखनऊ,

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के 03 चालू कार्यों हेतु रू0 09 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।इन 03 चालू कार्यों में जनपद बुलन्दशहर में पहासू शिकारपुर मार्ग (अ0जि0मा0) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 14 किमी0), जौनपुर में ब्लाक मुख्यालय रामनगर को 02 लेन मार्ग से जोड़े जाने हेतु चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 04 किमी0) तथा आगरा में एन0एच0-3 से दिगनेर नहर पटरी गुतिला गुगरौआ मार्ग (अ0जि0मा0) के कि0मी0-01 से 9.400 तक सुदृढ़ीकरण (लम्बाई 09 किमी0) के कार्य सम्मिलित हैं। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि नाबार्ड योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर शासन को उपलब्ध करायी जाय तथा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जाय।
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

विज्ञापन बॉक्स