साले को फंसाने के लिए जीजा ने खुद को मारी गोली

Listen to this article

साले को फंसाने के लिए जीजा ने खुद को मारी गोली
लखनऊ/उत्तर प्रदेश
                  यूपी उन्नाव – के नवाबगंज। सोहरामऊ थाना क्षेत्र मे गोलीकांड की घटना मे पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पुलिस जांच मे पूरी तरह से झूठी पाई गई है। एक कार को लेकर उत्पन्न विवाद में बेटे की मदद से साले को फंसाने के लिए जीजा ने खुद पर फायर करवाई है। हालाकि इलाज के बाद जिला अस्पताल के डाक्टरो ने घायल को छुट्टी देकर घर भेज दिया है। हालाकि सोहरामऊ पुलिस को तमंचा व एक खाली खोखा भी मिला है।

सेक्टर एचएसएस 226 एलडीए कालोनी लखनऊ निवासी मोतीलाल मौर्या(45)पुत्र स्व.होरीलाल टाइल्स लगाने का काम करता है। परिवारिक विवाद के चलते पिछले चार माह से वह अपने परिवार के साथ सोहरामऊ कस्बे मे स्थित एक किराए के मकान मे रह रहा है। मोतीलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात लखनऊ से वापस आते समय सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित बजेहरा गांव के सामने एक वेयर हाउस फैक्ट्री के समीप उसके साले लखनऊ के 570/14 कासिमपुर पकरीखेड़ा थाना आशियाना निवासी दुर्गेश उर्फ टिंकू पुत्र स्व कन्हई सहित दो अन्य लोगो ने मुझे रोककर गाली गलौज व मारपीट करने लगे।इस दौरान विरोध करने पर दुर्गेश ने तमंचे से दाहिने पैर पर फायर कर घायल कर दिया।घटना के बाद सभी फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जान से मारने की कोसिस करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पीड़ित ने एक कार के पैसे को लेकर उत्पन्न विवाद को घटना की वजह बताया है।वही घायल को पुलिस ने सीएचसी नवाबगंज मे भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था।हांलाकि प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने उसे छुट्टी दे दी।घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
पुलिस सुत्रो की माने तो घायल मोतीलाल ने एक वर्ष पूर्व रेलवे मे तैनात अपने साले मुकेश के नाम से एक चौपहिया वाहन खरीदा था।लगभग सात माह पूर्व बिमारी के चलते मुकेश की मौत हो गई थी। जिसके बाद मुकेश की पत्नी व उसका बेटा पिता के नाम से रजिस्टर्ड कार को मोतीलाल से वापस लेने के लिए बंथरा पुलिस की मदद से कोर्ट की शरण मे पहुचे थे। जहां पर कोर्ट ने उक्त गाड़ी को वाहन स्वामी के परिजनो को सौपने के आदेश दिए थे। तब से दोनो रिश्तेदारो मे यह खुन्नस चली आ रही है।

वही सूत्रो की माने तो घायल अपने बेटे की सास(तीसरी पत्नी) व उसके बेटे के अलावा पहली बीवी के बेटे के साथ सोहरामऊ मे किराए के मकान मे रह रहा है। वही पहली बीवी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है इसके अलावा घायल की दूसरी बीवी लखनऊ के राजाजीपुरम मे रह रही है। पुलिस को घायल का परिवारिक रिकार्ड भी समझ मे नही आया है। पुलिस सुत्रो की माने तो घायल पर अन्य थानो मे कई आपराधिक मामले दर्ज है।

सोहरामऊ पुलिस की माने तो घायल युवक से मिली तहरीर के आधार पर जांच की गई तो मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है। जांच मे फायर हाइवे पर नही बल्कि सोहरामऊ-असोहा मार्ग पर हुआ है। अपने बेटे के साथ युवक स्कूटी मे सवार होकर योजनाबद्ध तरीके से पहुचा था। कार के विवाद के चलते साले को फंसाने के चक्कर मे घायल युवक ने बेटे की मदद से दाहिने पैर मे खुद पर फायरिंग करवाई है।जिस पर पुलिस को गुमराह करने,षड़यंत्र रचने व अवैध असलहा रखने पर आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस सुत्रो के अनुसार घायल के हिसाब से जो घटना स्थल बताया गया है।वहां से मात्र 3सौ मीटर की दूरी पर हिनौरा गांव जाने वाला मोड़ है। जहां पर सोहरामऊ पुलिस ने अस्थाई चौकी बनाई हुई है। मंगलवार रात्रि को चौकी मे थाने के दो सिपाहियो की ड्यूटी लगाई गई थी। वही थोड़ी ही दूरी पर पीआरवी के प्वाइंट पर 2916 खड़ी थी। लेकिन पुलिस टीम मे किसी ने भी फायंरिग की आवाज नही सुनी थी। पुलिस को जांच के दौरान बताए गए स्थान पर कुछ नही मिला। वही पुलिस सूत्रों की माने तो हसनापुर के ग्रामीणो की सूचना पर गांव के एक सरकारी ट्यूबबेल के पास पुलिस को खून की छीटें पड़े मिले है। जिससे की पुलिस ने कयास लगाया घटनास्थल हसनापुर ही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घायल के साले दुर्गेश व अन्य दो आरोपियो को घायल के बेटे की मदद से घर मे सोते समय रात मे ही गिरिफ्तार कर लिया था। जिनसे घटना के बाबत पूछतांछ की जा रही है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी दुर्गेश के मोबाइल को भी ट्रैक किया है।जिसकी लोकेशन घटनास्थल पर न होकर लखनऊ स्थित उसके आवास की मिली है। विश्वस्त सूत्रो के अनुसार घायल मोतीलाल बरेली के रामपुर का मूल निवासी बताया जा रहा है।जो कि अनुसुचित जनजाति नट बिरादरी का है।वह तंत्र विधा का काम करता है।काफी समय से उसने बरेली का इलाका छोड़ रखा है।इसके अलावा युवक पर बरेली सहित अन्य थानो मे भी कई संगीन धराओ मे रिपोर्ट दर्ज है।
सोहरामऊ प्रभारी निरीक्षक उरेश सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध है । जांच चल रही है शुक्रवार को घटना का खुलासा किया जाएगा

विज्ञापन बॉक्स