डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई

Listen to this article

डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

आज सोमवार को अपना दल एस के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने हरदोई रोड स्थित कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में किसान, कमेरों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा व्यवस्था परिवर्तन के सूत्रधार बोधिसत्व डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि मनाई।इस अवसर पर बांगरमऊ विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष सुलेख पटेल की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस के नेता शुभम सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर पटेल के चित्र पर सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।बाद में डॉक्टर पटेल के जीवन परिचय पर सभी ने विस्तार से चर्चा की और कहा कि डॉक्टर पटेल सारा जीवन संघर्ष में बिताया। कमेरों की लड़ाई लगातार लड़ते रहे और दीपावली का दिन उनके लिए काला दिवस लेकर आया और 17 अक्टूबर 2009 को अंतिम विदाई लेकर इस दुनिया से अलविदा हो गए। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल, नगर अध्यक्ष बांगरमऊ कौशल गुप्ता, किसान मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष सरस चंद पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन लोक सेवा मंच जिला उपाध्यक्ष बंसीलाल अर्कवंशी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोन अध्यक्ष विनय कुशवाहा ,विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच संदीप कटियार, विधानसभा उपाध्यक्ष विनोद पाल, विधानसभा सदस्य कमल किशोर मीडिया प्रभारी रितेश कटियार, कुंवर पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स