धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न डॉ• एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन.

Listen to this article

धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न डॉ• एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन.

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

‘राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच’ औरास एवं उसकी सहयोगी संस्थाओं (नवोदय कोचिंग इंस्टिट्यूट,लक्ष्य कम्पटीशन एकेडमी,स्काॅलर मिशन एकेडमी एवं विनोबा भावे पुस्तकालय) के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित “सेवा,त्याग व मेधा अलंकरण” समारोह में “नवोदय कोचिंग इंस्टिट्यूट,औरास” से नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों एवं “लक्ष्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021” के विजेताओं को मेडल,शील्ड, प्रशस्ति-पत्र एवं माला पहनाकर तथा विशिष्टजनों को बैच,शाल,शील्ड,एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल,माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता कमलेश नाथ अवस्थी,पूर्व राज्यमंत्री बाबू मस्तराम,नामित मजिस्ट्रेट एवं कानपुर देहात बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा,क्षेत्रीय भाजपा विधायक बृजेश रावत,ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष एवं सपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह,औरास चेयरमैन राकेश कुमार,सुधांशु जी आश्रम बिठूर के आचार्य रजनीश,पूर्व ब्लाक प्रमुख औरास जगदीश यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख मियागंज बलवीर यादव, प्रमोद मिश्रा,चंद्रपाल रावत,राकेश रावत,राकेश बघेल, संतोष मिश्रा,विनय तिवारी,मोतीलाल वर्मा,रेखा यादव,बाबूलाल कनौजिया,लाला प्रसाद यादव, मंच के यशस्वी अध्यक्ष रामजीवन कनौजिया, मंच के जिलाध्यक्ष अतीश चौधरी,अनुज मिश्रा शशांक त्रिपाठी एवं सभी क्षेत्रीय पत्रकार बंधु समेत अनेक विशिष्ट गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मंच के संस्थापक उमेश तिवारी द्वारा किया गया।