मिशन शक्ति के अंतर्गत बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Listen to this article

मिशन शक्ति के अंतर्गत बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

आज शनिवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव के निर्देश के अनुपालन में बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेंद्र सिंह राजकुमारी एवं वरुण पाठक के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम ब्लाक बिछिया के ग्राम हुसैन नगर के प्राथमिक विद्यालय उन्नाव में आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु संचालित समस्त विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा बाल संरक्षण योजना एवं वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान को, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, व समस्त हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1098,1076, 112, 102, 108 की जानकारी दी गई एवं सामाजिक सुरक्षा महिलाओं एवं पुरुषों को प्रदान किया गया उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन हुसैन नगर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं की ओर से आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानाचार्य का अमित सचदेव, लक्ष्मी भारती, पल्लवी सिंह, बॉबी सिंगर, परवीन बानो, अंकिता पटेल, साक्षी श्रीवास्तव, अजीत कुमार, शिव शंकर उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन हुसैन नगर प्राथमिक विद्यालय उन्नाव मैं प्राथमिक शिक्षिका बॉबी सिंगर के द्वारा आयोजित किया गया तथा विद्यालय के लगभग लगभग 185 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनको बाल संरक्षण से संबंधित पंपलेट, मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित फार्म, रानी लक्ष्मीबाई योजना संबंधित फार्म आदि उपलब्ध कराए गए।