18 अक्टूबर को चलेगा जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान:

Listen to this article

18 अक्टूबर को चलेगा जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान:

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

सोमवार को जनपद के 75000 लोगों को वैक्सीनेशन से किया जाएगा आच्छादित:

उन्नाव।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्य प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। देश एवं प्रदेश के कुछ जनपदों में कोविड धनात्मक रोगी पाए जा रहे हैं। कोविड बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान 1 जून 2021 से प्रारंभ हुआ है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराना जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम सत्र प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक,द्वितीय सत्र अपराह्न 2.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 75000 लोगों को वैक्सीनेशन से आच्छादित किया जाएगा।
टीकाकरण सत्र का आयोजन मोहल्ला एवं ग्राम स्तर तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया है। टीकाकरण हेतु लोगों को जिन्हें प्रथम रोज लगवाना है वह आधार कार्ड के साथ तथा जिनको दूसरी डोज लगाई जानी है उन्हें टीकाकरण कार्ड लेकर टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचना है।
उन्होंने बताया कि शहर उन्नाव में 17 मोहल्लो -राजेपुर, ए बी नगर, शाहगंज, जवाहर खेड़ा, किला में प्राथमिक विद्यालय, कुद्दूखेड़ा में सलीम गेस्ट हाउस, पी डी नगर में सेंट लॉरेंस स्कूल, हनुमान नगर में एम जे कान्वेंट स्कूल, हिरण नगर में रैन बसेरा, सिविल लाइंस में गेस्ट हाउस, गिरजा बाग में गिरजा सर मंदिर, कब्बा खेड़ा में न्यू मिश्रा मेडिकल स्टोर तथा नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी बाजार, काशीराम कॉलोनी, मोती नगर एवं जिला चिकित्सालय पुरुष महिला में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
शुक्लागंज में 13 मोहल्लो- प्रेम नगर में सन्नो मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रामनगर में छेदीलाल राशन कंट्रोल, आदर्श नगर में कन्या पाठशाला, मनोहर नगर में बालाजी पार्क, शक्ति नगर में गोपाल किड्स कन्वेंट स्कूल, चंपा पुरवा में प्रीति बाला कनौजिया सर्वोदय स्कूल, सर्वोच्च नगर में हनुमान मंदिर, ऋषि नगर में जगदंबा पार्क, मिश्रा कॉलोनी में बाबा घाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुर खेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुक्लागंज, नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्म नगर, चंपा पुरवा में टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक कर उन्हें निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन प्लान के अनुसार समय से टीम भिजवाने तथा प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को निर्देशित करें कि वह अपने अपने क्षेत्रों में टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की जानकारी देकर उन्हें सत्र स्थल पर लाकर टीकाकरण करवाएं।
उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन अभियान के उपलब्धि की समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा की जाएगी। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं क्षेत्रीय नोडल अधिकारी पूरी गंभीरता एवं लगन के साथ टीकाकरण लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित कराए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

विज्ञापन बॉक्स