माता भुनेश्वरी देवी मंदिर शक्तिपीठ पर परंपरागत रूप से षट वार्षिक कार्यक्रम संपन्न

Listen to this article

माता भुनेश्वरी देवी मंदिर शक्तिपीठ पर परंपरागत रूप से षट वार्षिक कार्यक्रम संपन्न

फतेहपुर चौरासी,उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बुजुर्ग (लोनार पुर) में स्थित माता भुनेश्वरी देवी मंदिर शक्तिपीठ पर परंपरागत रूप से आज षट वार्षिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। देवी माता का श्रृंगार व पूजन करने के साथ-साथ विशाल हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र और दूरदराज से आए हजारों महिला पुरुष भक्तों ने पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया।
ज्ञातव्य है कि फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बुजुर्ग (लोनारपुर) स्थित माता भुनेश्वरी देवी मंदिर की पहचान एक देबी शक्तिपीठ के रूप में क्षेत्र सहित कई जनपदों में की जाती है। यहां नवरात्रि के दिनों में सप्तमी तिथि को दुर्गा माता के सातवें स्वरूप महाकाली रूप की विशेष पूजा आराधना की जाती है। इसी के साथ भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। इसी परंपरा को जीवंत रखते हुए उक्त मठ के महंत नीरज स्वरूप शास्त्री ने सोमवार को रामचरितमानस की शुरुआत कराई और आज मानस पाठ पूर्ण होने के बाद विशाल भंडारे का कार्यक्रम हुआ तथा देवी जी के की विशेष पूजा आराधना की गई। इस अवसर पर वहां आयोजित विशाल भंडारे में क्षेत्र, जनपद सहित कई जनपदों के महिला पुरुष भक्तों ने पहुँच कर देवी जी की आराधना व पूजन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और माता से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। आचार्य अरबिंद एवं शिवम ने पूजन सम्पन्न कराया।मंदिर पर आए सभी श्रद्धालुओं के प्रति महन्त नीरज स्वरूप ब्रह्मचारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विज्ञापन बॉक्स