बक्सर बिहार मार्ग को लेकर जिलाधिकारी से मांग की सड़क ठीक हो यदि अनुमति मिल जाए तो सभी लोग मिलकर ही सड़क के पैच करवा लें

Listen to this article

बक्सर बिहार मार्ग को लेकर जिलाधिकारी से मांग की सड़क ठीक हो यदि अनुमति मिल जाए तो सभी लोग मिलकर ही सड़क के पैच करवा लें

उन्नाव।

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

जनपद में सिद्धपीठ चंदिका मैया का मन्दिर बक्सर में स्थित है,जहाँ पर अमर शहीद राजा रावरामबक्स सिंह जी नित्यप्रति पूजन व दर्शनार्थ आते-जाते थे,उन्नाव जनपद ही नही अपितु समस्त प्रदेश के हजारों श्रद्धालु ,नवरात्रि के पावन पर्व पर पूजा -अर्चना मुंडन-कर्ण छेदन -गोदभराई व अन्य शुभ कार्यों के लिए आते हैं,विगत एक माह के अन्दर बक्सर से ऊँचगांव बिहार तक कई -कई लोग दुर्घटना में जान गवां चुके हैं,मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है,चूंकि नवरात्रि में दर्शन हेतु पूरे बैसवारे से ही नही,अपितु पूरे प्रदेश से लोग भी,जो देश -विदेश में सपरिवार रहते हैं,वह भी अपनी कुल देवी शक्तिपीठ मैया जी के दर्शन के लिए आते -जाते रहते हैं,मार्ग खराब होने के कारण किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है,आज नवरात्रि का दूसरा दिन है,हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है ।शाम को 6 बजे के आस-पास गंगा आरती होती है,वापस रात्रि में जाते समय कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी जी व अधिषाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड से विनम्र अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से 24 घण्टे के अन्दर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का या करवाने का कष्ट करें,यदि सम्भव न हो तो आदरणीय जिलाधिकारी जी व अधिषाशी अभियंता प्रांतीय खण्ड जी अगर अपनी सहमति प्रदान करें तो बैसवारे की जनता अपने निजी व्यय पर नवरात्रि व दर्शनार्थियों को ध्यान में रखते हुए 24 घण्टे के अन्दर गड्ढे भरकर पक्के पैच बनवाने का कार्य कर लेगी।वैसे आपको इस कार्य को करवाने के लिए न किसी ठेकेदार की आवश्यकता है,न ही निविदा की जरूरत है,उन्नाव में मरहला चौराहे पर लोक निर्माण विभाग का सरकारी प्लाण्ट लगा है ,लोक निर्माण विभाग के निजी अपने डंफर् हैं,व सारी मैकेनिकल मशीनरी है,और मजदूरों के लिए सरकारी गैंग है,तो कोई समस्या भी नही है,कार्य आसानी से आप करवा सकते हो।अगर 24 घण्टे के अन्दर गड्ढे भरकर पक्के पैच न भराए गए तो पूर्व मंडल अध्यक्ष व वर्तमान जिला कार्य समिति सदस्य राजेश कुमार तिवारी व पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सुमेर पुर प्रथम जया तिवारी , संजय शुक्ला जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिसद उन्नाव, किरण पृथ्वीपाल लोधी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नागेंद्र द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष, दुर्गेश गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष , शिव बहादुर लोधी पूर्व मंडल अध्यक्ष आदि की अगुवाई में ,बसवारे की जनता के सहयोग से व बैसवारा विकास संस्थान की तरफ से ऊँचगाँव चौराहे से बक्सर माता चंदिका के दरबार तक का मार्ग 24 घण्टे के अन्दर सही करा लिया जायेगा।आप कार्य करवायें या फिर हमें सहमति प्रदान करने की कृपा करें,ताकि आने -जाने वाले दर्शनार्थी दुर्घटना से बचते हुए शकुशल अपने घर जा सके ।