उपमुख्यमंत्री ने सिराथू ( कौशाम्बी) में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

Listen to this article

उपमुख्यमंत्री ने सिराथू ( कौशाम्बी) में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

अपने पूज्य पिता स्मृति में दिव्यांगों को वितरित की इलेक्ट्रिक ट्राइ साइकिले।

लखनऊ।

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज बुधवार को जनपद कौशांबी के सिराथू जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने यह भी निर्देश दिए की चालू परियोजनाओं को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाये।
श्री मौर्य ने अपने पूज्य पिता जी की पुण्य स्मृति में माता श्रीमती धनपति देवी मौर्या जी के पावन सानिध्य में क्षेत्रीय दिव्यांग जनों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरण किया।
श्री मौर्य ने जनपद कौशांबी में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव को भी संबोधित किया।
कौशांबी जनपद के सिराथू नगर पंचायत के वरिष्ठ पत्रकार श्री हिमान्शु मिश्र जी के पिता एवं प्रतिष्ठित व्यापारी श्री नीलेश कुमार केसरवानी जी के पिता जी के निधन की सूचना पर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
कौशांबी जनपद के सिराथू नगर पंचायत के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री अम्बेद के पिता एवं श्री सुनील कुमार केसरवानी (लोहा वाले) के पिता जी के निधन की सूचना पर उनके आवास पहुंचकर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया।

विज्ञापन बॉक्स