जिलाधिकारी ने किया अप्रेटिंस रोजगार मेला का निरीक्षण

Listen to this article

जिलाधिकारी ने किया अप्रेटिंस रोजगार मेला का निरीक्षण

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

आज सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आप्रेटिंस रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए ।तत्पश्चात जनपद उन्नाव के 510 आई0टी0आई0 पास प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया एवं कैंपस में कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया जिसमें लगभग 50 प्रशिक्षार्थयो का चयन किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित होने के उपरांत पुनः दिनांक 5 अक्टूबर को आप्रेटिंस रोजगार मेला का आयोजन हेतु आदेशित किया गया।
आप्रेटिंस रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद उन्नाव में संचालित राजकीय निजी अधिष्ठान उद्योगों में कंपनीआप्रेटिंस रोजगार मेले मैं प्रतिभाग करेंगे। जिसमें इच्छुक आईटीआई उत्तरण अभ्यार्थी आप्रेटिंसशिप www.apprenticeshipindia.org रजिस्ट्रेशन कोड करते हुए प्रतिभाग करेंगे एवं चयनित अभ्यार्थियों को 1 वर्ष की अप्रेंटिसशिप परीक्षण के दौरान 7000 प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 5 अक्टूबर 2021 को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए हार्ड कॉपी एवं समस्त शैक्षिक अभिलेख के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव में प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन बॉक्स