फ़ैसल हुसैन हत्याकांड में मुआवज़ा न मिलने पर डा. शशांक शेखर शुक्ला ने उठाई आवाज़

Listen to this article

फ़ैसल हुसैन हत्याकांड में मुआवज़ा न मिलने पर डा. शशांक शेखर शुक्ला ने उठाई आवाज़

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेता डॉक्टर शशांक शेखर शुक्ला ने फैसल के घर पर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको सरकार के द्वारा दिए गए आश्वासन का जायजा लिया।उनको पीड़ित परिवार ने बताया की कई महीने बीतने के बाद भी अभी तक सरकारी मुआवजा, आवास तथा सरकारी नौकरी का आश्वासन पूरा नहीं हुआ है। अब तक का किसी भी आश्वासन के पूरा न किए जाने की बात सुन समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सरकारी रवैया पर नाराज हो तुरंत ही इस मामले पर चर्चा करने के लिए फैसल के परिजनों के साथ उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच गए और उप जिला अधिकारी के कार्यालय कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की।तथा पीड़ित परिवार को दिए गए आश्वासन पूरे किये जाने की मांग की |

सपा नेता को उप जिलाधिकारी महोदया ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवज़ा मिलेगा तथा आवास भी आवंटित कराने का प्रयास किया जाएगा ।क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ आशुतोष ने आश्वासन दिया कि मरहूम फ़ैसल के भाई सुफियान को पुलिस में चौकिदार की नौकरी पर नियुक्त किया जाएगा ।सपा नेता के साथ उप ज़िला अधिकारी से मिलने वाले सदस्यों में मरहूम फैसल के भाई सुफियान, ब्लाक प्रमुख गंज मुरादाबाद विवेक पटेल, बबलू यादव, डा. जगदेव इत्यादि थे ।

विज्ञापन बॉक्स