उन्नाव के तेजतर्रार कप्तान विक्रांत वीर अपनी कुर्सी संभालते दिखे एक्शन में

Listen to this article

 

 

 

उन्नाव के तेजतर्रार कप्तान विक्रांत वीर अपनी कुर्सी संभालते दिखे एक्शन में

उन्नाव- पुलिस विभाग में मचा हड़कंप नहीं बचा पा रहे हैं मठाधीश अपनी कुर्सी
एसपी उन्नाव के आगे नहीं चल पा रही है मठाधीश दरोगा व सिपाहियों व इस्पेक्टर की मठाधीश ई अक्सर हमेशा कई कप्तान आए इस तरह की पहल नहीं कर पाए जो कि कई थाने और चौकियों में अपनी सेटिंग गेटिंग के चलते उनकी कुर्सी को कोई नहीं हिला पाया था वही एसपी उन्नाव विक्रांत वीर जी ने अब उन्हें गैर जनपद का रास्ता दिखा दिया है वैसे ही अभी कई मठाधीश और भी बाकी है जिस पर एसपी उन्नाव क्रांतिवीर का डंडा चलना बाकी है जो अब काफी लंबे समय से कोई तो थाने में तो कोई चौकियों में काट रहे थे अपनी चांदी अब नहीं चल पा रही है उनकी चम्मच गिरी आखिर ऐसे तेज तर्रार कप्तान की कप्तानी को जनता का सलाम क्योंकि कुछ मठाधीश सिपाही हो चाहे वह दरोगा चाहे हो इंचार्ज और चाहे हो इस्पेक्टर फरियादियों की फरियाद उहने थाने और चौकी से उल्टा पैर उनको भगा दिया जाता था लेकिन जब से एसपी उन्नाव विक्रांत वीर जीने कुर्सी का चार्ज संभाला है तबसे अच्छे-अच्छे इस्पेक्टर व सिपाही दर्रोगाओ के छक्के उड़ गए हैं वही जनता को अपने न्याय की उम्मीद जग गई है

तेजतर्रार एसपी के एक्शन से विभाग मे मचा हड़कंप, वर्षो से एक ही थाने मे जमे पुलिस कर्मियों का किया तबादला। कई दारोगा सिपाही को दिखाया गैर जनपद का रास्ता।जनहित मे किया ताबड़तोड़ ट्रांसफर।नये कप्तान के सामने नही चल पा रही है किसी की सेटिंग गेटिंग का ।

विज्ञापन बॉक्स