पराली जलाने से पूर्व प्रधान के खेत में लगी आग

Listen to this article

 

पराली जलाने से पूर्व प्रधान के खेत में लगी आग

रिपोर्ट-हरिकृष्ण शुक्ल

पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अड़गाव पासाखेड़ा  रोहित शुक्ल ने बताया कि पड़ोस के किसानो द्वारा अपने खेतों की पराली जलाने से उनके खेत मे लगी आग जिसमे उनके खड़े हुए यूके लिप्ट्स के पेड़ जलकर हुए खाक लगभग 10 हजार का हुआ नुकसान प्रधान ने जताया कि यह उनका नुकसान है तो महज 10000 का पर यह उनके लिए अपूर्णनीय छति है वह कहते है कि उनके परिवार के सभी सदस्य इससे आहत है,उनमे उनकी माता श्रीमती निर्मला शुक्ल,उनके दो भाई विनम्र उर्फ राजा शुक्ल,राहुल शुक्ल व पारिवारिक सदस्य फुन्नर आदि सभी आहत है उन्होंने कहा कि यह उनको सोचना चाहिए कि यदि हम अपने खेतों में पराली जला रहे है तो यह भी ध्यान रखे कि किसी दूसरे का अहित न हो सके

विज्ञापन बॉक्स