डीएपी खाद के मूल्यों में 140% के अनुदान वृद्धि किए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति व्यक्त किया आभार।

Listen to this article

डीएपी खाद के मूल्यों में 140% के अनुदान वृद्धि किए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति व्यक्त किया आभार।

       

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मा० प्रधानमन्त्री जी द्वारा डीएपी खाद पर 140% तक की सब्सिडी देकर कोरोना संकटकाल में किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत दी है । मौर्य ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रधानमंत्री व केंद्रीय कैबिनेट द्वारा के लिए गए निर्णय के लिए आभार प्रकट किया है ।उन्होंने अपने जारी एक बयान मे कहा कि एक बार सरकार ने फिर साबित किया है कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखकर काम कर रही है और किसानों की आमदनी में इजाफा करने की हर संभव प्रयास कर रही है ।इस ऐतिहासिक निर्णय से किसानों की आमदनी दोगुनी करने में मदद मिलेगी और सरकार रू०14775 करोड़ अतिरिक्त व्यय करेगी।
डीएपी की प्रति बोरी पर 500 रुपये के स्थान पर 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में वृद्धि होने पर डीएपी की एक बोरी 2400 रूपये की जगह 1200 रूपये में मिलेगी। श्री मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है और कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा और किसानों की खुशहाली के रास्ते खुलेंगे। यह निर्णय किसानों की जीवन में एक सकारात्मक और सार्थक बदलाव लाएगा।कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हित में ,किसानों के कल्याण के लिए व उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक उत्थान के लिए लगातार संकल्पित है और उसी भाव से कार्य कर रही है ।श्री मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दी गई आठवीं किस्त से हमारे अन्नदाता किसानों के स्वावलंबन व आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। सरकार किसानों के कल्याण और उनके उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता व संकल्पबद्धता के साथ कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स