जिलाधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण

Listen to this article

जिलाधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण

       

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने किया आज इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल रूम में आ रहे शिकायतों एवं निस्तारण की पूरी डिटेल से मरीजों की जानकारी ली जाये। आयी हुयी शिकायतों का समय से निस्तारण की जवाब देही तय करने के उद्देश्य से पटलवार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम को दिये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पूरे जनपद से आने वाली शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाये। आवश्यक होगा कि विभिन्न प्रकार की शिकायतों का पटल अलग-अलग बनाया जायें। उसी के अनुरूप कम्प्यूटरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। शिकायतों के निस्तारण की रेण्डम जांच समय-समय पर प्रभारी अधिकारी अवश्य करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी नन्हकू आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स