उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतू पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से कार्य करने के दिए निर्देश ।

Listen to this article

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतू पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से कार्य करने के दिए निर्देश ।

   

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद कौशांबी स्थित संयरा गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड -19महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। साथ ही जिला प्रशासन को कोविड संक्रमण की स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत कार्ययोजना व रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों ,कोरोना के नियंत्रण में लगे कोरोना वायरियर्स व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पूरी संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ।कहीं किसी चीज की आवश्यकता हो, तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए, उसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी ।हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जाए ।टीकाकरण व ट्रेसिंग, ट्रैकिंग पर विशेष रुप से फोकस किया जाए ।कोरोना नियंत्रण हेतु खासतौर से लोगों में जागरूकता पैदा करने, सफाई ,सैनिटाइजेशन ,फागिंग कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

विज्ञापन बॉक्स