कोई भी कार्डधारक खाद्यान्न पाने से न रहे वंचित ,कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे:,जिलाधिकारी उन्नाव

Listen to this article

कोई भी कार्डधारक खाद्यान्न पाने से न रहे वंचित: कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे:,जिलाधिकारी

   

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव

वर्तमान में जनपद में दिनांक 10 मई 2021 प्रातः 7ः00 बजे तक आंशिक कोरोना कफ्र्यू लागू है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत इस समय खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि आप सभी को यह सुनिश्चित करना है कि जनपद में कोई भी कार्डधारक खाद्यान्न पाने से वंचित न रहे तथा यदि कोई गरीब व्यक्ति, जिसके पास कार्ड नहीं है, उसका तत्काल कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें तथा उसके भी खाद्यान्न की व्यवस्था की जाए। किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा है यदि किसी व्यक्ति के पास खाद्यान्न सामग्री नहीं है तो उसे कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाए। यदि किसी कोटेदार की लापरवाही से कोई कार्ड धारक खाद्यान्न पाने से वंचित रहता है अथवा उसे खाद्यान्न पाने में असुविधा होती है, तो कोटेदार का उत्तरदायित्व निर्धारित किया ही जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही उस दुकान से लगाए गए नोडल अधिकारी एवं अन्य पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स