बृहस्पतिवार, 06 मई 2021 का राशिफल

Listen to this article

बृहस्पतिवार, 06 मई 2021 का राशिफल

विक्रम सम्वत : 2078 शक सम्वत : 1943 प्लव
वैशाख, कृष्ण पक्ष, दशमी – 02:10 पी एम तक एकादशी

सूर्योदय : 05:36 ए एम,सूर्यास्त : 06:59 पी एम

चन्द्रोदय : 03:20 ए एम, मई 07,चन्द्रास्त : 02:18 पी एम

नक्षत्र : शतभिषा – 10:32 ए एम तक
पूर्व भाद्रपद

योग : इन्द्र – 07:22 पी एम तक
वैधृति

सूर्य राशि : मेष चन्द्र राशि : कुम्भ
सूर्य नक्षत्र : भरणी

पञ्चक : पूरे दिन
अशुभ समय
राहुकाल : 01:58 पी एम से 03:39 पी एम

शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : 11:51 ए एम से 12:45 पी एम

अमृत काल : 03:48 ए एम, मई 07 से
05:32 ए एम, मई 07

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज काफी दिनो से सोचे हुए कार्यों में प्रगति होते नजर आएगी किसी धार्मिक या उत्सवविक कार्य में आपको शामिल
होने का अवसर प्राप्त होगा।

 

वृषभ– आज कुछ खरीदने का इरादा हो
अवश्य खरीदें लाभ मिलेगा पूजा-पाठ
धार्मिक कार्यों में मन लगेगा
लंबी यात्रा से परहेज करें

 

मिथुन– आज प्रत्येक कार्य सोच समझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी असावधानी
आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है शिवजी की पूजा आराधना आपके
लिए हितकर होगी।

कर्क-आज आपको धार्मिक कार्यों में
अधिक मात्रा में धन खर्च करना पड़ सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा परिवार में कलह की स्थिति बन सकती हैं।

सिंह– आज आपके समय की स्थिति अनुकूल नहीं दिख रही है इसलिए प्रत्येक कार्य सोचसमझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी असावधानी बिल्कुल ना करें अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या– आज वाहन खरीदने का मन बना
रहे हो तो अवश्य खरीदें लाभ मिलेगा।
लंबी यात्रा से परहेज करें परिवार में
सामंजस्य बनाए रखना उत्तम होगा।

तुला– आज आपको लंबी यात्राएं करनी पड़
सकती हैं धन लाभ का योग भी
बना हुआ है अपने कार्य में
मन लगाएं यही आपके लिए उत्तम होगा

वृश्चिक– आज क्रोध के कारण आप अपना
कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं इसलिए
क्रोध से बचते रहना ही आज आपके
लिए उत्तम होगा। हनुमान जी की पूजा
आराधना भी आपके लिए हितकर होगी

 

धनु – आज कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाह रहे हो तो अवश्य प्रारंभ करें लाभ मिलेगा ध्यानदेने की आवश्यकता यह है कि अपना कार्य सुबह 10:बजे से 2: बजे के बीच ही प्रारंभ करें आपके लिए उत्तम होगा।

मकर-आज काफी दिनों से सोचे हुए
आपके कार्य पूरे हो सकते हैं थोड़ा सा
आपको सक्रिय रहने की आवश्यकता है
बनाए रखना होगा।

कुंभ– आज प्रत्येक कार्य सोच समझ कर ही करें ,जल्दबाजी करना आपके लिए नुकसानदायकसाबित हो सकता है। शिवजी की पूजा आराधना भी आपके लिए हितकर होगा।

 

मीन– आज आपके घर में कुछ मांगलिक
कार्य भी हो सकते हैं या फिर आपको
मांगलिक कार्यों में शामिल होने का अवसर
प्राप्त होगा। लोहा खरीदना भी आपके लिए
फायदेमंद साबित हो सकता है।