सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत से पिता व परिवारी जनों का रो–रो कर बुरा हाल।

Listen to this article

 

सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत से पिता व परिवारी जनों का रो–रो कर बुरा हाल।

 

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव

कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग स्थित चन्द्र लोक शीतालय के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से बाइक सवार महाविद्यालय के प्राचार्य की मौत हो गई । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर निवासी आशीष कटियार 25 वर्ष पुत्र राजेश कुमार गंज मुरादाबाद स्थित एक निजी महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत था । आज सुबह आशीष किसी काम के लिए बाइक से बांगरमऊ आया था। दोपहर बाद वह बाइक से ही घर लौट रहा था। रास्ते में हरदोई मार्ग स्थित चन्द्र लोक शीतालय के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ।टक्कर से वह बाइक समेत उछलकर सड़क पर जा गिरा । हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । बताया जाता है कि आशीष वहीं पड़ा तड़पता रहा।काफी देर बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल आशीष को पहचाना और उसके परिजनों को घटना की खबर दी। घटना की सूचना पाते ही आनन फानन परिजन मौके पर पहुंचे और उसे यहाँ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये। यहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से पिता व परिवारी जनों का रो–रो कर बुरा हाल है। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। दो बहनों की शादी हो गई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।