अलग-अलग सड़क हादसों में भट्ठा मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई

Listen to this article

 

अलग-अलग सड़क हादसों में भट्ठा मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई

 

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव 

अलग-अलग सड़क हादसों में भट्ठा मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई । जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवर खेड़ा निवासी राजकुमार 35 वर्ष पुत्र रामस्वरूप किसी परिचित के अंतिम संस्कार में नानामऊ घाट गया था । शाम करीब 4 बजे राजकुमार बाइक से घर लौट रहा था । रास्ते में कल्याणी नदी पुल के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वही क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर मजदूरी करने वाले अवधेश पुत्र श्री कृष्ण निवासी भुजई पुरवा थाना पिहानी जनपद हरदोई व उसका साथी विवेक पुत्र सुनील दोनों ट्रैक्टर ट्राली पर कोयला लादकर एक भट्ठे से दूसरे भट्टे पर जा रहे थे । रास्ते में लखनऊ मार्ग पर ग्राम मुस्तफाबाद के निकट अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे ट्रैक्टर पलट गया । हादसे में अवधेश 30 वर्ष की मौत हो गई और विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और शिनाख्त के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी।

विज्ञापन बॉक्स