चुनावी रंजिश में हुई मारपीट की घटनाओं में 14 लोग घायल

Listen to this article

चुनावी रंजिश में हुई मारपीट की घटनाओं में 14 लोग घायल

 उन्नाव

बांगरमऊ, पुरवा और मौरावां थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में हुई मारपीट की घटनाओं में 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी शकील खां व निहाल प्रधान पद के प्रत्याशी थे। 26 अप्रैल को मतदान के बाद मंगलवार को गांव में मस्जिद के पास दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया। नोंकझाेंक के बाद दोनों पक्षों में डंडे चल गए। मारपीट में एक पक्ष से निहाल, चंदू व मुस्ताक और दूसरे पक्ष से शकील समेत छह लोग घायल हो गए। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव निवासी मनीषा ने पुलिस को शिकायतीपत्र देकर बताया कि बुधवार को वह बहन सरिता के साथ दरवाजे पर बैठी थी। तभी गांव के नन्हू, केशनपाल व मुकेश ने चुनावी खुन्नस में मारपीट की। बचाने दौड़े पिता को भी पीटा। दूसरे पक्ष के केशनपाल ने भी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह घर लौट रहा था। तभी सुजीत, मनीषा, कमलेश ने एक अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर गाली-गलौज किया। विरोध करने पर मारपीट की। मौरावां थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर निवासी उस्मान अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार वह खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही नौमान ने गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एक अन्य घटना में मौरावां के गांव मुसंडी निवासी सहाबुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि खुन्नस में मंगलवार रात गांव के ही जावेद, नब्बन, मुशर्रफ, नत्थू एक अन्य के साथ उसके घर के बाहर पहुंचे और गालियां देने लगे। विरोध करने पर डंडों से पीटा। बचाने दौड़े पुत्र मेराजुद्दीन व साली आसिया को भी घायल कर दिया।

विज्ञापन बॉक्स