पोलिंग बूथ पर वोट डालने जा रहे वृद्ध की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से हुई मौत

Listen to this article

पोलिंग बूथ पर वोट डालने जा रहे वृद्ध की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से हुई मौत

   

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव

ब्लाक गंजमुरादाबाद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर पोलिंग बूथ पर वोट डालने जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से वृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर के मजरा गुलाब खेड़ा निवासी गयारी 80 वर्ष पुत्र बलदेव पाल आज सोमवार को दोपहर करीब एक बजे वोट डालने सुल्तानपुर पोलिंग बूथ पर जा रहा था । उन्नाव हरदोई रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । आसपास मौजूद लोगों ने घटना की की सूचना परिजनों को दी। ग्रामीणों की मदद से उसे यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।यहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।गयारी की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।

विज्ञापन बॉक्स