त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान  (आज) 26 अप्रैल को है ।

Listen to this article

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान  (आज) 26 अप्रैल को है ।

 

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव

रविवार को स्थानीय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 55 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 212 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई । प्रशासन का दावा है कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं। ब्लॉक क्षेत्र की 55 ग्राम पंचायतों में कुल 212 पोलिंग बूथ है । शान्तिपूर्ण मतदान के लिए 55 ग्राम पंचायतों को 8 सेक्टर में बांटा गया है । प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट तैनाती की गई है । आज सुबह से ही स्थानीय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान कर्मियों की भीड़ लग गई । यहां भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई । 2 गज दूरी छोड़िए , यहाँ तो 2 फीट की भी दूरी नहीं रखी गई । प्रत्येक पोलिंग बूथ के लिए पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मचारियों को रवाना किया गया । चुनाव आयोग की मंशानुरूप मतदान कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

विज्ञापन बॉक्स