करीब सत्तर हजार की आबादी पेयजल की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं

Listen to this article

करीब सत्तर हजार की आबादी पेयजल की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं ।

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव 

नगर पालिका परिषद में तैनात जलकल अभियंता की लापरवाही एवं विवेक हीनता के चलते नगर में पेयजल की भीषण समस्या बनी हुई है । अधिकांश नगर में जल आपूर्ति करने वाली नई पानी की टंकी को भरने वाले तीन नलकूपों में से एक नलकूप का मोटर एक माह से खराब है और दूसरे नलकूप का वाल्ब खराब है । जबकि तीसरा नलकूप कई माह से बंद पड़ा है । परिणाम स्वरूप करीब सत्तर हजार की आबादी पेयजल की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं । नागरिकों ने पालिका प्रशासन एवं जिलाधिकारी से सुचारू रूप से जलापूर्ति किए जाने की मांग उठाई है । पवित्र माह रमजान शुरू होते ही यहां की पेय जलापूर्ति बाधित होने लगी । यूं तो नई पानी की टँकी भरने वाले नलकूपों के मोटर अक्सर खराब रहते हैं। लेकिन एक माह से लगातार नलकूपों के मोटर फुक रहे हैं । खास बात यह है कि नई पानी टंकी परिसर में स्थित नलकूप का वाल्व पिछले कई माह से खराब है । जिससे पानी टँकी में जाने के बजाए नालियों के रास्ते बह रहा है । आश्चर्यजनक तो यह है कि भीषण गर्मी में नागरिक एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं और विवेक हीनता एवं लापरवाही के चलते जलकल अभियंता वाल्व तक दुरुस्त नहीं करा पा रही हैं । नतीजतन नई पानी की टंकी भर ही नहीं पा रही है और नाम मात्र ही जलापूर्ति हो पा रही है । वही नगर के शांति फ्लोर मिल मैदान के निकट स्थित उच्च क्षमता के नलकूप भी काफी दिनों से बंद पड़ा है । पूर्व सभासद शकील खान ने बताया कि वर्ष 2001 में केंद्रीय भूगर्भ जल संस्थान द्वारा नगर के शांति फ्लोर मिल के निकट 14 सौ फीट गहरी डीप बोरिंग कर नलकूप स्थापित किया गया था । उच्च क्षमता का यह नलकूप अकेले ही नई पानी की टंकी को भरने के लिए काफी है। लेकिन मौजूदा जलकल अभियंता की विवेकहीनता और अज्ञानता के चलते यह नलकूप बंद पड़ा है । उन्होंने कहा कि यदि उक्त नलकूप को चालू किया जाए और उसी से नई पानी की टंकी भरी जाए तो पेयजल आपूर्ति की समस्या का निदान संभव है । वही नागरिकों ने जिलाधिकारी एवं पालिका प्रशासन से सुचारू रूप से जल आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई है।

विज्ञापन बॉक्स