पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरन दास नगर में सम्पन्न हुआ

Listen to this article

पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरन दास नगर में सम्पन्न हुआ

     

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की चुनाव प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका के दिशा निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूरन दास नगर उन्नाव में जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी देवेश संचान, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदौरिया सहित अन्य अधिकरियों द्वारा नियुक्त कार्मिकों को दो पालियो में आयोजित प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण की प्रथम पाली में 50 कार्मिक अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 69 मतदान कार्मिक कुल 119 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये।
जिला विकास अधिकारी/सहायक कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को बहुत ही बारीकी से समझने की आवश्यकता है, सम्बन्धित कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों एवं बैलेट बाक्स आदि के बारे में पूरी जानकारी अवश्य कर लें। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्मिक नियमों का उल्लघन नही करेगा। निर्वाचन पूरी टीम भावना के साथ सम्पन्न कराया जाना है। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रत्यासी का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नही करेगा। अनुपस्थित कार्मिकों से चुनाव प्रशिक्षण में उपस्थित न होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है तथा साथ ही वेतन रोकते हुए निर्देशित किया है कि दिनांक 15 अप्रैल 2021 को आयोजित प्रशिक्षण में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित कार्मिक के विरुद्ध चुनाव अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स के साथ उपायुक्त मनरेगा/एन0आर0एल0एम0 तथा राजेन्द्र प्रसाद यादव, राम प्रकाश सिंह सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स